Train Tour : वैष्णो देवी के लिए रेलवे लाया है गजब का पैकेज, मात्र 8 हजार रुपये में कराएगा 5 दिन सफर रहने-खाने की पूरी व्यवस्था

0
Train Tour

Train Tour

Spread the love

इंडियन रेलवे (Train Tour) हर बार यात्री के लिए खास करने की सोचता है. इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे नया पैकेज लाया है. इस पैकेज के तहत आप कम से कम 8,375 रुपये में वैष्णो देवी घूम सकते हैं.इस पैकेज की शुरुआत वाराणसी से होगी. आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी.

इस पैकेज के जरिए माता वैष्णो देवी और कटरा घूमने का अवसर मिलेगा. इस पैकेज में मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा मिलेगी. ब्रेकफास्ट और डिनर भी आपको आईआरसीटीसी की ओर से मिलेंगे. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

कैसे होगी बुकिंग कितने का है यह पैकेज : Train Tour

पैकेज के खर्च की बात करें तो 12 जनवरी शुरू होने वाले पैकेज के लिए वाराणसी से कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 8,375 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 9,285 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 14,270 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 7,275 रुपये और बिना बेड 6,780 रुपये चार्ज है.

जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

टूर पैकेज की अन्य खास बातें :

  • पैकेज का नाम- Mata Vaishno Devi Ex Varanasi (NLR022)
  • कितने दिन का होगा टूर – 5 दिन और 4 रात
  • प्रस्थान करने की तारीख – 12 जनवरी से 30 मार्च तक (हर गुरुवार)
  • मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
  • ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed