त्रिपुरा में आज नड्डा देंगे बीजेपी के चुनाव प्रचार को धार, 6 फरवरी को ममता करेंगी रोड शो
Tripura Election : बीजेपी ने 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और पांच सीटें सहयोगी आईपीएफटी के लिए छोड़ी हैं. बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने गुरुवार को बताया, “पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रवार को त्रिपुरा में आने का कार्यक्रम है. वह कुमारघाट और अमरपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे. सरकार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी की बंगाल इकाई के अन्य नेता बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
कब होगा त्रिपुरा में चुनाव?
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है और इसके परिणाम 2 मार्च को आएंगे. राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 19 उम्मीदवारों के पर्चे को रद्द कर दिया गया है वहीं 32 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए हैं.
ममता करेंगी रोड शो : Tripura Election
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी छह फरवरी को चुनावी राज्य में आने की संभावना है. पार्टी के राज्य प्रभारी राजीब बनर्जी ने कहा कि बनर्जी सात फरवरी को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगी और रोड शो का नेतृत्व करेंगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों के अलावा सांसद महुआ मोइत्रा और पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम समेत 37 स्टार प्रचारक तृणमूल उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए राज्य में आ रहे हैं.
क्या है अन्य दलों की स्थिति- Tripura Election
निर्वाचन आयोग के सीईओ ने बताया कि माकपा अकेले 43 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि वाम मोर्चा के अन्य घटक दल, जैसे कि फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और भाकपा एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़े करेगी. वाम दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. टीएमसी के 28 उम्मीदवार मैदान में हैं तो वहीं निर्दलीय दलों के 58 उम्मीदवार चुनावी रण में ताल ठोंक रहे हैं.