त्रिपुरा के लिए क्या है भाजपा का प्लान, योगी भी होंगे स्टार प्रचारक
त्रिपुरा चुनाव (Tripura Election) की तारीख नजदीक आने के साथ ही BJP ने शनिवार (4 फरवरी) को अपने स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा कर दी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई बड़े भाजपा नेताओं की एक स्टार कास्ट है, जिनके प्रचार के आखिरी दिन 13 फरवरी 2023 को राज्य का दौरा करने की संभावना है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 2 मार्च 2023 को आएंगे.
विपक्ष को लेकर क्या है BJP का प्लान : Tripura Election
भाजपा ने लेफ्ट के चुनाव घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष जानता है कि वे सत्ता में नहीं आएंगे इसलिए छंटनी किए गए 10,323 स्कूल शिक्षकों को नौकरी देने जैसे असंभव वादे कर रहा है. फिलहाल न तो भाजपा और न ही उसके गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी ने अपने चुनाव घोषणापत्र की घोषणा की है. इस मुद्दे पर नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही अपना घोषणापत्र जारी करेगी.
Yogi Adityanath और Himanta Biswa Sarma भी करेंगे प्रचार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को त्रिपुरा का दौरा किया और पार्टी के मेगा अभियान में शामिल हुए. जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई नेता शामिल हुए. बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, बंगाल भाजपा नेता दिलीप घोष, सांसद और भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रमुख समीर उरांव सहित अन्य नेता विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में 35 रैलियों में शामिल हुए.
PM Modi पहुंचेंगे त्रिपुरा : Tripura Election
अगरतला में बीजेपी के राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए, भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी के पश्चिम त्रिपुरा और दक्षिण त्रिपुरा जिलों में रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से राज्य का दौरा करने वाले हैं. उन्होंने उत्तर और दक्षिण त्रिपुरा दोनों से ‘जन विश्वास यात्रा’ नाम की रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए 5 जनवरी 2023 को त्रिपुरा का दौरा किया था. पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि अमित शाह के 6 फरवरी और 12 फरवरी को आने की संभावना है, जहां वह पूरे त्रिपुरा में 10 रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे.