Urfi Javed Pizza Outfit : पिज्जा पहने और पिज्जा ही खाते नजर आईं उर्फी जावेद, लोग बोले अगर टॉपिंग्स गिरी तो…
Urfi Javed Pizza Outfit : उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अतरंगी अंदाज से तो आप वाकिफ हैं ही. वो जो करती हैं कुछ हटके ही होता है और लोगों के दिमाग के तार हिला देता है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. इस बार तो वो पिज्जा खाते खाते उसे पहनकर भी आ गई हैं और यही देख लोगों का दिमाग हिल गया है. भला पिज्जा कब से कोई ड्रेस बन गया…लेकिन उर्फी हैं तो सब कुछ मुमकिन है.
पिज्जा पहना भी और खाया भी : Urfi Javed Pizza Outfit
उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में टॉप की जगह पिज्जा स्लाइस से अपने बदन को ढकती दिख रही हैं साथ ही वो पिज्जा खाने का मजा भी ले रही हैं. जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट किया तो इसे वायरल होते भी देर ना लगी.
https://www.instagram.com/reel/CtY-Y2KPVy3/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==https://www.instagram.com/reel/CtY-Y2KPVy3/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वहीं सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं.एक यूजर ने इस पर कमेंट किया- ‘उर्फी मैम मुझे खाना है जी’.