उत्तराखंड विधायक निधि में हुई बढ़ोत्तरी, मंदिर के सौंदर्यीकरण पर आया बड़ा फ़ैसला
Uttarakhand MLA Fund Increased : उत्तराखंड की कैबिनेट में एक बड़ा फैसला लिया गया है, इस कैबिनेट बैठक में विधायक कोष को बढ़ा दिया गया है. अब विधायकों को पांच करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रुपये की जगह 50 लाख रुपये एक साल में दिए जाएंगे. वहीं महिला मंगल दल को मिलने वाली राशि को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया गया है.
उत्तराखंड का 6 दिवसीय बजट सत्र हुआ शुरू
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा का 6 दिवसीय ग्रीष्म कालीन बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. इस बजट सत्र का आगाज उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ हुआ. वहीं राज्यपाल को विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ ही दूसरी तरफ कांग्रेस इस दौरान धामी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की, विपक्षी विधायकों ने प्रदेश में हो रही परीक्षाओं में धांधली, महंगाई, अंकिता हत्याकांड जैसे कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
काफी समय से थी विधायक निधि को बढ़ाने की मांग : Uttarakhand MLA Fund Increased
उत्तराखंड के बजट के पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली कैबिनेट बैठक में विधायकों को यह तोहफा मिला है.उत्तराखंड के विधायक निधि की राशि पहले 3.75 करोड़ रुपये थी जिसे बढ़ाकर अब पांच करोड़ कर दिया गया है. अब विधायक इस निधि राशि से अपनी विधानसभा में अधिक विकास कार्य करा पाएंगे. बता दें कि काफी समय से उत्तराखंड के विधायक निधि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे.