आज से शुरू हुआ 15–18 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन प्रोग्राम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश को संबोधित करते हुए 3 बड़े ऐलान किए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताया था की, 3 जनवरी से 15–18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन होगी उपलब्ध और इसके साथ ही प्रिकॉशन डोज 10 जनवरी से 60+ उमर वाले बुजुर्ग के लिए और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए उपलप्ध होगी यह बताया था.
आज 3 जनवरी से वैक्सिनेशन प्रोग्राम 15–18 साल के बच्चों को देश भर में वैक्सीन लगाई जाएगी. आपको बता दे, आज पूरे देश भर में 8 लाख बच्चों ने वैक्सीन के लिए रजिस्टर किया है. ऐसा लगता है की जल्द ही सभी को वैक्सीन लग जाएगी.
बच्चों से ज्यादा उमर के वर्ग से तुलना की जाए तो यह युवा वर्ग काफी जिम्मेदार दिखाई दे रहा है. जहा ज्यादा उमर के वर्ग में थोड़ी लापरवाही दिखाई पड़ रही थी वही दूसरी ओर इसके बिल्कुल विपरीत स्तिथि है. बच्चे बढ़ चढ़ के वैक्सीन लगा रहे है.
आपको बता दे, केंद्र ने राज्य सरकारों को भी कमर कसने कहा है क्यों की covid का नया वेरिएंट काफी जल्दी फैलता जा रहा है. इसलिए उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ प्रोग्राम के निरेक्षन के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे.