Vitamin-H For Us : हमारी बॉडी के लिए बेहद जरूरी है विटामिन-H, इसकी कमी होने पर हो सकतीं हैं ये बीमारियां

0
Vitamin-H For Us
Spread the love

Vitamin-H For Us : विटामिन एच आमतौर पर बायोटीन के नाम से जाना जाता है आपको बता दें कि यह विटामिन बी कंपलेक्स का ही हिस्सा है.ज्यादातर लोग बायोटिन को बाल बढ़ाने औऱ त्वाचा का ग्लो बढ़ाने के लिए जानते हैं लेकिन ये पूरी सेहत के लिए काफी जरूरी है.ये एक बहुत ही खास तरह का विटामिन है जो पानी में घुलनशील होता है.

विटामिन एच कमी पर दिखते हैं ये लक्षण

इसकी कमी होने पर चेहरे पर लाल चकत्ते होना, बाल का पतला होना या आसानी से टूटना, थकान, अनिद्रा या सोने में कठिनाई, भूख में कमी, डिप्रेशन, हाथों औऱ पैरों में जलन या चुभन महसूस होना शामिल है.इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती है.इसकी कमी से तंत्रिका तंत्र भी ठीक से काम नहीं करता है.

इन चीज़ों का सेवन करने से दूर होगी कमी : Vitamin-H For Us

विटामिन एच की कमी को पूरा करने के लिए कई बार डॉक्टर सप्लीमेंट भी देते हैं. लेकिन आप इससे नेचुरल सोर्स के जरिए भी पूरा कर सकते हैं. आप अपने डाइट में पनीर, दूध, अंडे, चिकन, मछली को शामिल कर सकते हैं. इसमें विटामिन एच की काफी ज्यादा मात्रा होती है. इसके अलावा मूंगफली, अखरोट, मशरूम, गाजर, नट्स में भी विटामिन पाया जाता है.

शरीर के लिए बेहद फ़ायदेमंद है विटामिन-एच

मेटाबॉलिज्म-जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि विटामिन एच फूड से एनर्जी बनाने का काम करता है. इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सही रहता है. अगर आप अपना मेटाबॉलिज्म बूस्ट करना चाहते हैं तो आपको अपने डाइट में विटामिन एच को जरूर शामिल करना चाहिए.

हार्ट हेल्थ- विटामिन एच दिल के स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. दरअसल ये गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. ऐसे में यह विटामिन हृदय रोगों का जोखिम काम करता है.

डायबिटीज विटामिन एच शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने का काम करता है. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. इसलिए ये डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी प्रभावी माना जाता है.

इम्यूनिटी-अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो इसका एक कारण विटामिन एच हो सकता है इसकी कमी से इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है ऐसे में अगर आपको शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाना है तो अपने डाइट में विटामिन एच जरूर शामिल करना चाहिए, इससे इम्यूनिटी बूस्ट होगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed