Weather News : जोरदार ठंड का हुआ आगाज, जानिए आपकी फसलों पर कैसा होगा मौसम का असर
पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड शुरू हो चुकी है. सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं. कोहरे की सफेद चादर में शहर लिपटा हुआ है. आज हालांकि हल्की धूल खिलने के आसार हैं, लेकिन सर्दियों की शुरुआत अब हो चुकी है. कोहरे के कारण सड़कों की visibility कम होने से आवागमन सुचारू रूप से नहीं हो रहा है. ऐसा मौसम फसलों के लिए भी कहीं ना कहीं नुकसानदायक है.
हादसों को दावत देता है घना कोहरा, आए दिन होते हैं हादसे
घना कोहरा हमेशा ही हादसों का कारण बनता है. कोहरे के कारण ट्रेन, बस सब देरी से चलते हैं. इसके अलावा बाइक सवारों के लिए कोहरा काल है. कितनी भी सुरक्षा हो उसके बाबजूद हाथ पैर जाम हो जाते हैं. आए दिन निजी एवं सरकारी वाहनों के हादसे की खबर मिलती रहती है. कोहरे को देखते हुए सुरक्षित चलने का प्रयास करें.
उत्तर भारतीय इलाकों की बर्फबारी से बढ़ रही है सर्दी : Weather News
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. दिन में भी तापमान तेजी से कम होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (23 दिसंबर) यूपी, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और दिल्ली-NCR में सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, बंगाल और त्रिपुरा में भी लोगों को तेज ठंड महसूस होगी.
कैसा होता है फसलों पर इसका असर
कोहरा इतना नुकसान नहीं करता है. लेकिन कड़क सर्दी के साथ ये सफेद चादर (पाला) फसलों के लिए घातक है. आलू और सरसों की फसल के लिए ये बहुत ही नुकसान दायक साबित होता है. सरसों में फली को छंटने में ये कोहरा बाधा बनता है. इसके अलावा आलू की वृद्धि रुक जाती है.
यहां हो सकती है बारिश : Weather News
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, अगर 25 और 26 दिसंबर की बात करें तो तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 26 दिसंबर को केरल के भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.