WhatsApp HD Video Share : व्हाट्सएप यूजर्स एचडी क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे वीडियो, आ गया नया अपडेट

0
WhatsApp HD Video Share
Spread the love

WhatsApp HD Video Share : व्हाट्सएप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट जारी करने वाला है. लेटेस्ट वर्जन 2.23.14.10, जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, उसमें एक शानदार फीचर मिलेगा और वो है हाई क्वालिटी वाले वीडियो भेजने की क्षमता. यानी जिस क्वालिटी में वीडियो है, उसी क्वालिटी में वीडियो शेयर किए जा सकेंगे. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में…

शेयर करने के लिए मिलेंगे 2 ऑप्शन : WhatsApp HD Video Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी यूजर्स को वीडियो शेयर करने के दौरान उसकी क्वॉलिटी सेलेक्ट करने के लिए एक ऑप्शन देगी. इसमें आपको standard और hd का ऑप्शन मिलेगा. इन दोनों में से आप किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं. अगर आप एचडी वीडियो क्वॉलिटी को चुनते हैं तो सामने वाले यूजर को वीडियो इसी क्वॉलिटी में मिलेगी और वीडियो मैसेज में ये लिखा भी आएगा कि ये फाइल एचडी क्वॉलिट में शेयर की गई है.फ़िलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.

चैट्स ट्रांसफर करना हुआ आसान 

वॉट्सऐप पर अब चैट्स ट्रांसफर करना आसान हो गया है. आप अपने पुराने फोन से नए फोन में चैट्स QR कोड स्कैन करके ट्रांसफर कर सकते हैं. चैट्स को ट्रांसफर करने के लिए आपको दोनों फोन में WiFi और लोकेशन को ऑन करना होगा. गूगल ड्राइव के मुकाबले इस तरीके से चैट्स फास्ट ट्रांसफर होंगी और आपका काफी समय भी बचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed