WhatsApp Update : व्हाट्सएप ला रहा है एक कमाल का फीचर, आप भी देखे क्या है खासियत

0
WhatsApp Update

WhatsApp Update

Spread the love

WhatsApp Update : व्हाट्सएप आए दिन खुद को अपडेट करता रहता है. जबसे फेसबुक के मालिक जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप को खरीदा है, तबसे यह आए दिन तरक्की कर रहा है, रोज नए नए अनुभव करा रहा है. Instant Messaging के लिए व्हाट्सएप यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए कोई ना कोई अपडेट लाता रहता है.

अब डिलीट किए हुए मैसेज को भी सेव कर पाएंगे आप : WhatsApp Update

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध हैं जिनमें से कई फीचर्स यूजर्स की प्राइवसी का खास ध्यान रखते हैं.वहीं, अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयार में है जिससे मैसेज डिलीट करने के बाद भी उनके पास सेव रहेगा. व्हाट्सएप कथित तौर पर एंड्रॉइड पर ‘केप्ट मैसेज’ फीचर (Kept Messages Feature) लाने की तैयारी में है जो यूजर्स को मैसेज रखने या पूर्ववत करने की सुविधा देगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर के साथ, इसकी समाप्ति को रोकने के लिए गायब होने वाले संदेश को रखना संभव होगा. व्हाट्सएप इस फीचर को एप्लिकेशन के भविष्य के अपडेट के लिए लाने पर काम कर रहा है.

जानिए क्या होगा खास कैसे यूजर्स कर सकेंगे इसका इस्तेमाल

अभी हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉइड बीटा पर एक नए गायब होने वाले मैसेज शॉर्टकट को रोल आउट करना शुरू किया था. कन्वर्सेशन में यूजर्स गायब होने वाले संदेश को रख सकते हैं या संदेश विकल्प को देखकर रखे गए संदेश को पूर्ववत कर सकते हैं. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर वो रखे गए संदेश को पूर्ववत करते हैं, तो वह संदेश स्वचालित रूप से सभी के लिए हटा दिया जाएगा और इसे पुनर्प्राप्त करना संभव नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed