World’s Most Digital Payment : 89.5 मिलियन ट्रांजेक्शन्स के साथ ग्लोबल लीडर बना भारत, कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है देश

0
World's Most Digital Payment
Spread the love

World’s Most Digital Payment : डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत का प्रभुत्व बरकरार बना हुआ है. इसमें लगातार नए-नए प्रयोगों और विस्तारित कवरेज के कारण हम एक कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहे हैं.अब इस मामले में भारत ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में दुनिया में कुल हो रहे डिजिटल पेमेंट्स में से 46 फीसदी रियल पेमेंट्स का हिस्सा केवल भारत से आ रहा है. ये आंकड़ा दुनिया के चार प्रमुख देशों के सम्मिलित आंकड़े से ज्यादा है.

2022 में 89.5 मिलियन डिजिटल ट्रांजेक्शन्स

MyGovIndia के आंकड़े के मुताबिक भारत ने 89.5 मिलियन डिजिटल ट्रांजेक्शन्स साल 2022 में किए हैं और ऑनलाइन पेमेंट्स के मामले में देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ये वैल्यू और वॉल्यूम दोनों ही मामले में देखे जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई में दी गई खबर के मुताबिक एक आरबीआई के जानकार ने कहा है कि ये 89.5 मिलियन के ट्रांजेक्शन्स इस बात के सबूत हैं कि भारत का पेमेंट इकोसिस्टम और इसको लेकर स्वीकार्यता दोनों बेतहाशा तेजी से बढ़ रहे हैं.

टॉप पांच में शामिल हैं ये देश : World’s Most Digital Payment

ब्राजील ने साल 2022 में 29.2 मिलियन ट्रांजेक्शन्स दर्ज किए हैं और डिजिटल पेमेंट की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर है. इसके बाद चीन का नंबर आता है जो 17.6 मिलियन ट्रांजेक्शन्स के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर थाईलैंड है जो 16.5 मिलियन ट्रांजेक्शन्स के साथ टॉप फाइव में आया है. इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है दक्षिण कोरिया जो 8 मिलियन ट्रांजेक्शन्स के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट्स वाले देशों में शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताया था विश्वास

इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत डिजिटल पेमेंट्स के मामले में नंबर वन है और भारत की ग्रामीण इकोनॉमी में बदलाव देखा जा रहा है जो नए डिजिटल इंडिया का परिचायक है. इसके अलावा भारत वो देश है जहां मोबाइल डेटा भी सबसे सस्ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed