Year 2022 World : वर्ष के अंत में देखिए इस साल घटित होने वाली प्रमुख घटनाये, क्या रहा दुनिया का इतिहास एक नजर
परिवर्तन प्रकृति का नियम है और जैसे हम सब हर पल हर वक़्त बदल रहे होते हैं, वैसे ही हमारी प्रकृति भी बदल रही होती है. हालांकि, कभी-कभी इस बदलाव की गति इतनी तेज होती है और यह इतने अधिक मोर्चों पर एक साथ घट रहा होता है कि हम हतप्रभ हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ बेचैन कर देने वाले बदलाव के माध्यम से आज हम साल 2022 की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को आपके सामने रख रहे हैं, जिन्होंने विश्व ( Year 2022 World) को एक नई दिशा दी है और हम सब उससे कहीं न कहीं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं.
यूक्रेन पर रूस का आक्रमण, Year 2022 World एक नजर
24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन के साथ चल रहे तनाव के बीच यूक्रेन पर आक्रमण किया. वहीं, इसने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के सबसे बड़े शरणार्थी संकट को जन्म दिया है. रूस यूक्रेन के NATO का सदस्य बनने के खिलाफ है. जब यूक्रेन नहीं माना और NATO की सदस्यता लेने पर अड़ा रहा तो उसे सबक सिखाने के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. जंग के चलते यूक्रेन से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा. पड़ोसी देशों में बड़ी संख्या में यूक्रेन के नागरिकों को शरण ली. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के कार्यालय ने 18 दिसंबर 2022 तक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दौरान कुल 6,826 नागरिकों ने मौत की पुष्टि की उनमें से 428 बच्चे थे. इसके अलावा, 10,769 लोग घायल हुए.
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने संभाली ब्रिटेन की गद्दी : Year 2022 World
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इतिहास बनाते हुए ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का पद संभाला. ब्रिटेन की सियासत के लिए साल 2022 भारी उथल-पुथल से भरा रहा. कंजर्वेटिव पार्टी ने लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद लिज ट्रस को प्रधानमंत्री चुना लेकिन गलत आर्थिक नीतियों से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था संकट में फंस गई. महज 45 दिनों के अंदर लिज ट्रस को पीएम का पद छोड़ना पड़ा. जिसके बाद भारतवंशी ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ. ऋषि सुनक ब्रिटेन का पीएम बनने वाले पहले हिंदू और भारतवंशी बने. ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतवंशी हैं, जिन्होंने यूके सरकार का सबसे बड़ा पद संभाला है.
दुनिया की आबादी हुई 8 अरब के पार :Year 2022 World
आंकड़े के मुताबिक़ 15 नवंबर 2022 के दिन दुनिया की आबादी 8 अरब हो गई. उस दिन जारी अपने बयान में यूएन ने कहा, ‘धरती की आबादी में इस अभूतपूर्व वृद्धि की मुख्य वजह इंसानों की आयु पहले के मुकाबले अधिक बढ़ना है. इंसानों की उम्र अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, खान-पान, व्यक्तिगत साफ-सफाई और दवाओं की वजह से पहले के मुक़ाबले बढ़ी है. इसकी दूसरी वजह कई देशों में लगातार जन्मदर का बढ़ाना भी है.
हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने ये भी कहा कि हमारी आबादी आठ अरब से नौ अरब होने में 15 साल लगेंगे. आबादी के सात अरब से आठ अरब होने में 12 साल का वक्त लगा, लेकिन उसके मुक़ाबले जनसंख्या बढ़ने की रफ़्तार आगे थोड़ी धीमी होगी.
जद्दोजहद के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर जमाया कब्जा
इस साल की सबसे चर्चित डील एलन मस्क और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की रही. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा और उसके बाद कंपनी में कई तरह के बदलाव किए. इसके लिए एलन मस्क और ट्विटर कंपनी के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. यहां तक कि कंपनी एलन मस्क को कोर्ट ले गई लेकिन आखिर में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया और पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ईरान में हिजाब विरोध ने तेजी पकडी
ईरान में हिजाब न पहनने के कारण पुलिस की बर्बरता का शिकार हुई एक 22 वर्षीय छात्रा महसा अमीनी की मौत से इस कट्टर इस्लामिक देश में विरोध-प्रदर्शनों की क्रांति आ गयी. ईरान का हिजाब विरोधी आंदोलन साल भर सुर्खियों में रहा. 22 साल की महसा अमीनी के हिजाब नहीं पहनने पर उन्हें मॉरल पुलिस ने इतना प्रताड़ित किया. कि उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन ने जोर पकड़ लिया. देश भर में महिलाओं ने बाल काटे और हिजाब को आग के हवाले करने लगी. ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता खामनेई से इस्तीफे की मांग होनी लगी. वहीं इस विद्रोह को निर्ममतापूर्वक कुचलने के दौरान कई लोगों की मौत हो गई, कई गिरफ्तारियां हुईं तो कई प्रदर्शनकारियों को फांसी दे दी गई.