कानपुर के कारोबारी के घर मिला 150 करोड़ रुपए:पैसे ले जाने के लिए मंगवाया ट्रक
नई दिल्ली: (CBIC) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड अध्यक्ष विवेक जौहरी ने बताया कि इत्र उद्योग से जुड़े कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन से जुड़े परिसरों पर छापेमारी करने पे उन्हे 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया की CBIC के इतिहास में इससे ज्यादा पैसे की रिकवरी कभी नहीं हुई है.
आपको बता दे,रिहायशी परिसर में तलाशी के दौरान कागज में लिपटी भारी मात्रा में इतनी नकदी बरामद हुई की उससे गिनने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (कानपुर) के अधिकारियों की मदद लेनी पड़ी नकदी की गिनती की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो 24 दिसंबर की शाम तक जारी रह सकती है… इसमें आगे कहा गया है, ‘कैश की कुल रकम 150 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है.और इसे ले जाने के लिए ट्रक बुलवाना पड़ा.