Ganga Saptami 2022: आज है गंगा सप्तमी, जानें पूजा का समय और मुहूर्त
Ganga Saptami 2022: आज है गंगा सप्तमी, जानें पूजा का समय और मुहूर्त
Ganga Saptami 2022 : हिंदू धर्म में प्रकृति को सर्वोपरी मानकर हर जीव-जंतु की रक्षा के लिए आस्था देखने को मिलती है. इन सभी की रक्षा के लिए धार्मिक पुराणों में भी ऐसे ही कई उपाय हैं जो प्रकृति के संरक्षण में होते हैं. फिर चाहे वो पशु-पक्षी हों या फिर नदियां, सभी को काफी महत्व है. इसी क्रम में गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) भी हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण तिथि मानी गई है. इस दिन दान-पुण्य का विधान भी है. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से मनुष्य के अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम हो जाता है.
Ganga Saptami is believed to be the day when Ganga River descended onto Earth. In 2022, the date of Ganga Saptami is May 8. Some scholars call it as the birthday or birth anniversary of Goddess Ganga. The day is also known as Jahnu Saptami. pic.twitter.com/n3llKA8Crl
— Katjami ErosEa (@McGintyKathleen) May 3, 2022
गंगा जल से स्नान करने पर मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं. हमें भोपाल के रहने वाले ज्योतिष पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त क्या है, आइए जानते हैं.
गंगा सप्तमी 2022 की तिथि
गंगा सप्तमी हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 07 मई शनिवार को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन रविवार यानी 08 मई 2022 को शाम 05:00 बजे होगा. वैशाख शुक्ल सप्तमी की उदयातिथि 08 मई को प्राप्त हो रही है, इसलिए गंगा सप्तमी 08 मई को मनाई जाएगी.