उत्तर प्रदेश में हुई पहली पेपरलेस यूनिवर्सिटी(Paperless University), लंबे समय से यूनिवर्सिटी कर रही थी ई-ऑफिस की तैयारी
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी (CSJM University) उत्तर प्रदेश की पहली ई-ऑफिस वाली यूनिवर्सिटी बन गई है|विगत वर्षों में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (कानपुर) ने कई रिकार्ड बनाए हैं|यह उत्तर प्रदेश की पहली पेपरलेस यूनिवर्सिटी है, छात्र और कर्मचारियों को विश्विद्यालय के इस कदम से बहुत ज्यादा सुविधा मिलेगी|अब ना तो कर्मचारी फाइल खंगालने में समय बर्बाद करेंगे और ना ही छात्र अपनी जानकारी के लिए भटकेंगे |विश्वविद्यालय (CSJM University) ने अपने सभी कर्मचारियों को आई-डी पासवर्ड उपलब्ध करा दिये हैं.
छात्रों को इस कदम से होगा विशेष लाभ
पेपरलेस सिस्टम (Paperless System) से छात्रों को सबसे ज्यादा लाभ होगा| इसकी वजह ये है कि अब छात्र अपनी कॉलेज प्रोफाइल (College Profile) से जुड़ी जानकारी झट से खोल सकते हैं| साथ ही विश्वविद्यालय (CSJM University) से संबधित शिकायतों का निराकरण भी जल्दी ही होगा, विश्विद्यालय अब अपने सभी अफिलिएटेड कॉलेज (Affiliated College) को भी इस व्यवस्था में जोड़ने पर काम कर रहा है| इससे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ होगा |
प्रदेश की पहली ई-ऑफिस (E-Office) वाली यूनिवर्सिटी
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी (CSJM University) प्रदेश की पहली पेपरलेस यूनिवर्सिटी (Paperless University) बन गई है|अब विश्विद्यालय के कर्माचारियों को ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी और छात्र वर्ग को भी इसका विशेष लाभ मिलेगा|इससे पहले भी छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय (CSJM University) ने कई अलग रिकार्ड बनाये हैं.
पेपरलेस होने से छात्र-छात्राएं और विश्वविद्यालय कर्माचारियों में काफी खुशी है.तेजी से भागती दुनिया में अब फाइल को ढूँढना और समय बर्बाद करना बहुत बड़ा सर दर्द था|अब अभिलेखों के मिलने की समस्या खत्म हो गई है.