Shanivar : शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अपनाए ये अचूक उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न तो खुद ही चमक उठेगा भाग्य
माघ मास का पहला शनिवार (Shanivar) 7 जनवरी 2023 को है. इस माह के पहले शनिवार को पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा जो कि राशि चक्र का सातवां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी गुरू है जो शनिवार को अपनी ही राशि यानि मीन में विराजमान है. इस लिए यह शनिवार बेहद खास है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करें.शनि देव के अशुभ होने से जीवन परेशानियों से भर जाता है. व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है. धन, करियर और दांप्त्य जीवन में भयंकर परेशानियां होती है. शनिवार के उपाय शुभ होते होते हैं.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये हैं अचूक उपाय : shanivar
शनिवार को छाया दान करें: हर शनिवार को सुबह -शाम शनि मंदिर में जाकर शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं और नियमित रूप से 11 छाया दान करें तथा शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें.
शनिवार को काले कंबल का दान: शनि की कृपा पाने के लिए सर्दियों के दिनों में शाम के समय काले कंबल का दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ से अशुभ शनि भी शुभ फल देने लगते हैं.
शनि से जुड़ी चीजों का दान : हर शनिवार को शनि देव की पूजा के बाद शनि से जुड़ी चीजों का दान करें तथा कुष्ट रोगियों की सेवा करें, दवा-पट्टी का दान करें. इसे शनि देव अति प्रसन्न होते हैं मान्यता है कि शनि देव हर कामना पूरी करते हैं.
यंत्र (Shani Yantra): शनिवार के दिन भोजपत्र पर अष्ट गंध या गुलाब जल से काली स्याही से शनि यंत्र बनाएं. पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करें. इसके बाद काले कपड़े में सिलकर गले या बांह में धारण करें.
शनि मंत्र (Shani Mantra): शनिवार के दिन शनि के इस मंत्र का नियमित जाप करें. मंत्र- ऊं नीलांजन सभाभांस रविपुत्र यमाग्रजम। छायामार्तण्ड संभूतं नमामि श्री शनैश्चरम् ऊं।।
शनिदेव की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान
शनिदेव की पूजा पश्चिम दिशा की ओर मुख करके करनी चाहिए.
शनि देव की पूजा में कभी भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें.
शनिदेव की पूजा में लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करने से शनि जल्द प्रसन्न होते हैं.
शनिदेव की पूजा कभी भी उनकी प्रतिमा के सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए.