पंजाब सरकार ने पीएम मोदी का काफिला रोक जाने पर आज जांच कमेटी बिठाई:
नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने गुरुवार, 6 जनवरी को मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कीकि प्रधान मंत्री मोदी की फिरोजपुर यात्रा के दौरान एक “बड़ी सुरक्षा चूक” हुई थी और वह पंजाब सरकार से मामले में जवाब चाहते है.
आपको बता दे, बुधवार को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था लेकिन जब वो बठिंडा एयरपोर्ट से उनका काफिला लेके निकले थे तब बीच में उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर रोका गाय. काफिले के रूट पर कुछ प्रदर्शनकारी अपनी गाड़ी लगा कर पीएम का रास्ता रोक रहे थे. जिसके बाद, प्रधानमंत्री का काफिला 15–20 मिनिट के लिए रोका गाय.काफिला रोक जाने पर प्रधानमंत्री नाराज़ होकर बठिंडा एयरपोर्ट वापस लौट गए.
पीएम ने वहा अपनी नाराजी दिखते हुए एयरपोर्ट कर्मचारी से बात करते हुए पंजाब सरकार पर व्यंगकास्ते हुए कहा: अपने CM को मेरा थैंक्स कहना की मैं एयरपोर्ट जिंदा पहुंच गए.
इसके बाद बीजेपी नेताओं ने पंजाब सरकार पर आरोप लगते हुए कहा था की यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है. केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से मामले में निष्पक्ष और कड़ी जांच की मांग की थी.
मामले की गंभीरता देखते हुए आज पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. जिसमें न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव, गृह मामलों और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल हैं.
पंजाब सरकार ने इसकी घोषणा की. कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को सोपेगी.