Ram Mandir Latest News : 22 जनवरी 2024 को मंदिर विराजमान होंगे रामलला, प्रधानमंत्री को दिया गया न्योता
Ram Mandir Latest News : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला विराजमान की पूजा को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी को न्योता भेजा गया गया था, जिसको लेकर अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से यह जानकारी दी गई. दरअसल, श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां जारी हैं.22 जनवरी 2024 वो तारीख है.
जिस दिन राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा. यही वो दिन होगा जब भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय देश के सभी क्षेत्रों के मंदिरों को सजाया जाएगा, कहीं कहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से देश के अलग-अलग स्थानों पर भी दिखाया जाएगा.इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वास्तु पूजा से लेकर विभिन्न अनुष्ठान और पूजन भी किए जाएंगे.
कहां तक पहुंचा राम मंदिर का निर्माण : Ram Mandir Latest News
अब तक के निर्माण की बात करें तो अभी राममंदिर में रामलला के गर्भगृह के ऊपरी हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है. अक्टूबर 2023 तक राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा और 24 जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ये कार्यक्रम करीब सात दिनों तक चलेगा. जिसके बाद रामभक्त रामलला के दर्शनों के लिए मंदिर आ सकेंगे.