पूर्वोत्तर राज्य असम को मिलने जा रही है नई विधानसभा, मुख्यमंत्री हिमंत शर्मा ने ट्वीट किया वीडियो

0
Assam New Assembly Building
Spread the love

असम को नई विधानसभा (Assam New Assembly Building)  मिलने जा रही है. इस बात की जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार (12 जून) को ट्वीट करके दी. सीएम हिमंता सरमा ने कहा कि अगस्त 2023 में नई विधानसभा बनकर तैयार हो जाएगी. हालांकि विधानसभा कबतक बनकर तैयार होगी अभी इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ट्वीट में कहा, “असम का नया विधानसभा भवन जल्द ही मातृभूमि और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित होगा. मैंने कल इसके काम का निरिक्षण किया.” उन्होंने विधानसभा भवन का जायजा लेते हुए एक मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भवन की भव्यता दिखाई दे रही है. वीडियो में मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

सदन के अंदर आधुनिक लाइटनिंग : Assam New Assembly Building

असम के नई विधानसभा के अंदर एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई हैं. इसके अलावा सदन के अंदर आधुनिक लाइटनिंग, लकड़ी का बारीक काम और विधायकों के बैठने के लिए उन्नत किस्म की सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है. सदन के अंदर के रंग को ब्राउन रंग का रखा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed