Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat : गोरखपुर से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, जानिए कितना है किराया और कैसे करें बुकिंग

0
Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat
Spread the love

Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat : पीएम मोदी आज शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे जहां वो गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद गोरखपुर में बन रहे रेलवे स्टेशन का निरक्षण करेंगे और गोरखपुर से लखनऊ रूट पर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके बाद 9 जुलाई से ये ट्रेन नियमित रूप से गोरखपुर से लखनऊ के बीच में चलना शुरू हो जाएगी. जिसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है.

देश की हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत गोरखपुर-लखनऊ के बीच 302 किमी की दूरी 3 घंटे 15 मिनट से भी कम समय में पूरे करेगी. ये एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से सुबह 06.05 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं लौटते समय लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 07.15 बजे लखनऊ से चलेगी और उसी दिन रात 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बस्ती और अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी.

9 जुलाई से होगा नियमित परिचालन : Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat

लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22549/ 22550 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन 9 जुलाई से होगा. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद बस्ती और अयोध्या में रुकेगी. इसके बाद लखनऊ पहुंचेगी. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर खुलेगी और यहां से खुलने के बाद 6:52 पर बस्ती पहुंचेगी. बस्ती से 6:54 पर खुलने के बाद 8:15 पर वंदेभारत एक्सप्रेस फिर अयोध्या पहुंचेगी.

अयोध्या में 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:17 पर खुलेगी और 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह लखनऊ से गोरखपुर जाते वक्त यह ट्रेन शाम 19:15 पर लखनऊ से खुलेगी. इसके बाद 21:13 पर अयोध्या पहुंचेगी. वहां से 21:15 पर खुलने के बाद 22:30 पर बस्ती पहुंचेगी. बस्ती से 22:32 पर खुलने के बाद यह ट्रेन 23:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी.

अगर आपको इस ट्रेन से यात्रा करनी है तो आप आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं या फिर रेलवे स्टेशन काउंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं. यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं या IRCTC टिकट बुकिंग एप पर लॉग इन करें
    ‘ट्रेन’ का विकल्प चुने और ‘बुक टिकट’ पर क्लिक करें
    इसके बाद कहां से कहां तक जाना है इसके स्टेशन का नाम दर्ज करें
    यात्रा की तारीख का चयन करें और ट्रेन सर्च पर क्लिक करें
    ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ नाम से ट्रेन को सलेक्ट करें और चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार को सलेक्ट करें
    यात्री का विवरण भरें और भुगतान करें

ट्रेन में होंगे कुल आठ कोच : Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat

लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सात चेयर-कार और एक एग्जीक्यूटिव-कार सहित आठ कोच हैं. इस ट्रेन में कुल 556 लोग यात्रा कर सकते हैं और वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन के किराये की बात करें तो यात्रियों को गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा के लिए चेयर कार के लिए लगभग 724 रुपये और एक्जीक्यूटिव कार के लिए लगभग 1470 रुपये का भुगतान करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed