Monu Manesar : पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को तैयार है नूंह हिंसा का आरोपी मोनू मानेसर, कहा सुरक्षा की लीजिए गारंटी
Monu Manesar : हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से हिंसा की आग भड़क रही है. इस हिंसा का जिम्मेदार और भिवानी में नासिर-जुनैद की हत्या और शव को एक कार में जलाने का आरोप मोनू मानेसर पर है. मोनू मानेसर को हरियाणा में एक गौ रक्षक के रूप में जाना जाता है और उसने अपनी पहचान भी यही बनाई है. मोनू मानेसर को अक्सर गौ तस्करी करते हुए लोगों से मुकाबला करते हुए देखा गया है, ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
घटना के आरोपी मोनू मानेसर से जब मीडिया ने बातचीत की तो उसके एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान हरियाणा में हुई हिंसा पर मोनू मानेसर ने जवाब दिया. इसी एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मोनू मानेसर ने बताया कि वह कब सरेंडर करेगा. साथ ही मोनू का कहना है कि नासिर हत्याकांड से उसका कोई लेना-देना नहीं है. जिस दिन यह है हत्याकांड हुआ उस दिन वह गुरुग्राम में था. उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी है और पुलिस को इस घटना में उसके संलिप्त होने का कोई सबूत भी नहीं मिला है. मोनू मानेसर ने कहा कि मैं एक गौ रक्षक हूं और वह गौ हत्यारा था, इसीलिए मुझ पर आरोप लगा है.
मोनू मानेसर ने बताया कब करेगा सरेंडर
इंटरव्यू के दौरान जब मोनू मानेसर से पूछा गया कि वो भरतपुर और नूंह पुलिस के सामने आखिर कब सरेंडर करने जा रहा है तो इसके जवाब में उसने कहा कि उसे जान का खतरा है. उसने कहा कि आप मेरी सिक्योरिटी की गारंटी लेते हैं तो मैं पुलिस के पास चला जाऊंगा. इसके अलावा मोनू ने कहा कि नासिर-जुनैद हत्या मामले में उसके वकील लगातार पुलिस के संपर्क में हैं. नूंह वाले मामले में एक-दो दिन में अपना पक्ष वकील के जरिए पुलिस को भेज दिया जाएगा.
सरेंडर करने के सवाल पर मोनू मानेसर ने आगे कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि विधायक को मेरे साथ अंदर कर दो. शर्त यही है कि जब विधायक मामन खान को पकड़ा जाएगा, तभी मैं सरेंडर करूंगा.
विधायक मामन खान पर लगाए आरोप : Monu Manesar
जब मोनू मानेसर से पूछा गया कि जो हरियाणा में हो रहा है और हुआ है, उसका क्या आपको कोई अफसोस है? इसके जवाब में उसने कहा कि मुझे अफसोस है, लेकिन मेरी पोस्ट में कुछ गलत नहीं था. ये विधायक मामन खान की वजह से हुआ है. इस दौरान मोनू ने कहा कि हमारे कई लोगों को मारा जा रहा है, ये गलत है. अगर ये लोग गो-तस्करी रोक दें तो हम भी अपने घर पर बैठ जाएंगे.