Advance Salary : त्योहारों पर इन कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, केंद्र सरकार देगी एडवांस सैलरी और बोनस

0
Advance Salary
Spread the love

Advance Salary : सरकार ने कुछ राज्यों के केंद्रीय कर्मचारियों का एडवांस सैलरी और पेंशन की सौगात देने का फैसला किया है. कर्मचारियों को यह तोहफा ओणम और गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है. एडवांस सैलरी और पेंशन अगस्त महीना समाप्त होने से पहले ही जारी किया जाएगा. केंद्र सरकार ने कहा कि है दो राज्यों में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को यह सौगात दी जाएगी.

वित्त मंत्रालय की ओर से 14 अगस्त, 2023 को एडवांस सैलरी और पेंशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त महीने के लिए केरल के कर्मचारियों का वेतन 25 को जारी किया जाएगा.

केरल के कर्मचारियों को मिलेगा बोनस : Advance Salary

केरल सरकार ने अपने कर्मचारियों को ओणम के तहत 4 हजार रुपये का बोनस जारी करने के लिए कहा है. पीटीआई के मुताबिक, जो कर्मचारी बोनस के लिए योग्य नहीं हैं, उन्हें 2,750 रुपये का स्पेशल फेस्टिवल अलाउंस दिया जाएगा. वहीं रिटायर हो चुके कर्मचारी, जो पेंशन का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें 1000 रुपये का स्पेशल फेस्टिवल अलाउंस दिया जाएगा. इसके अलावा, कांट्रेक्ट वाले कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा.

महाराष्ट्र के कर्मचारियों को कब मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र के सभी कर्मचारियों के लिए एडवांस सैलरी, मजदूरी और पेंशन सितंबर के लिए 27 सितंबर को जारी किया जाएगा. केरल और महाराष्ट्र के कर्मचारियों को एडवांस सैलरी ओणम और गणेश चतुर्थी के मौके पर जारी किया जाएगा. पेंशनर्स को इसका लाभ बैंक या डाकघर के माध्यम से जारी किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के इंडस्ट्रीयल कर्मचारियों की मजदूरी भी इसी माह के दौरान जारी की जाएगी.

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंक से कहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के तहत कर्मचारियों को जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. आरबीआई ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशों को अमल में लाया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed