Manipur Violence and Congress : मणिपुर में जो हुआ उसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार क्यों ठहरा रहे हैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह?

0
Manipur Violence and Congress
Spread the love

Manipur Violence and Congress : देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले कुछ महीनो से हिंसा हो रही थी और हिंसा की आग इस हद तक पहुंच गई थी, कि वहां से कुछ शर्मनाक वीडियो भी सामने आए. हिंसा के लिए कई तरह के राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी हुए विपक्ष ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस्तीफा नहीं दिलाया और ना ही उन पर ऐसा कोई दबाव बनाया.

अब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर की घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए गए मार्गदर्शन और उनके अपील किए जाने के बाद से राज्य में शांति है. समाचार एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा कि, “हम हर समय उनकी सलाह लेते हैं, संसद में पीएम मोदी और अमित शाह के बयान सुनने के बाद मणिपुर में शांति बहाल हुई. विस्थापित लोगों के पुनर्वास और निपटान के लिए है, नियमित काम है, हम यहां के गृहमंत्री की सलाह लेने के लिए हैं.”

मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात : Manipur Violence and Congress

एन. बीरेन सिंह ने गुरुवार की शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने शाह को मणिपुर में हालात सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान मणिपुर की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई. शाह के साथ मुलाकात के दौरान सिंह के साथ मणिपुर के कुछ मंत्री भी थे. सिंह ने शाह से मुलाकात करने से पहले कहा, ‘‘ हम गृहमंत्री की सलाह लेने यहां आये हैं.’’ शाह और सिंह के बीच यह मुलाकात 29 अगस्त को हो रहे मणिपुर विधानसभा के एक दिवसीय सत्र से पहले हुई है.बुधवार को मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है.

सीएम एन बीरेन सिंह ने क्या कहा?

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वह लद्दाख में हैं तो उन्हें लद्दाख के बारे में बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, “लद्दाख में रहते हुए राहुल गांधी ने मणिपुर के बारे में क्या सोचा? अगर आप लद्दाख जा रहे हैं तो लद्दाख के बारे में बोलें. आज मणिपुर में जो हो रहा है वह सब कांग्रेस ने बनाया गया है. इंसानों की जिंदगियों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed