AI की मदद से रिश्तेदारों की आवाज बनाकर लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं ठग, बचने के लिए ध्यान रखें ये जरूरी बातें
AI Real Voice Fraud : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल के आने के बाद फ्रॉड करने के तरीके बदल गए हैं. आजकल लोग आपके रिश्तेदारों की आवाज बनाकर आपको ठग सकते हैं. कुछ समय पहले हरियाणा के एक व्यक्ति के साथ ₹30000 की ठगी हुई है. दरअसल कॉल करने वाले व्यक्ति ने AI वॉइस क्लोन टूल का उपयोग किया और व्यक्ति का दोस्त बनाकर पैसे ठग लिए ऐसे ही कई घटनाएं हैं. जो सामने नहीं आईं हैं, लेकिन कहीं ना कहीं लोगों के साथ रोज हो रही हैं, तो ऐसे में आप खुद को सुरक्षित कैसे रखें आज इस बारे में जानेंगे. कुछ तरीके हैं अगर आप उनका सावधानीपूर्वक ध्यान रखेंगे, तो आप इस ठगी से बच सकते हैं, तो आइए जानते हैं.
खुद को ऐसे रखें सुरक्षित : AI Real Voice Fraud
अननोन नंबर से आ रही कॉल्स को न उठाएं. यदि आप कॉल उठाते भी हैं तो पहले सामने वाले की आइडेंटिटी कन्फर्म करें. बिना आइडेंटिटी कन्फर्म किए कुछ भी डिटेल्स या पैसे सामने वाले व्यक्ति न दें फिर चाहे सामने वाला व्यक्ति खुद को आपका सगा या कुछ और बता रहा हो. पहचान करने का सबसे सही तरीका ये है कि आप उससे कोई ऐसी बात पूछे जो आप और दूसरा शख्स जानता है. यदि व्यक्ति सच्चा होगा तो उसके पास सवाल का जवाब होगा.
कॉलर की आवाज को ध्यानपूर्वक सुने. कॉलर किस तरह पॉज ले रहा है, आवाज कैसे आ रही है, शब्दों का उच्चारण कैसा है आदि तमाम चीजों पर फोकस करें. ये भी गौर करें कि आवाज में इमोशनल फील है या नहीं.
कॉल अगर मांगे पैसे तो सावधान हो जाएं
यदि कोई आपसे कॉल पर पैसे मांगता है तो तुरंत सावधान हो जाएं और कॉल को काट दें. अगर कॉलर जानने वाला मालूम होता है तो उससे पहले सभी जानकारी लें, फिर कोई एक्शन लें. बिना जाने समझे ऐसे ही कुछ भी एक्शन न लें.
ऑडियो क्लिप न करें अपलोड
अपनी ऑडियो क्लिप को किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो कोई भी इसे क्लोन कर आपकी आवाज का गलत फायदा उठा सकता है. इस डिजिटल युग में खुद को सेफ रखने के लिए बेहतर है कि आप ओल्ड स्टाइल में स्मार्ट तरीके से जिंदगी जिए.