Add Contact to WhatsApp : बिना नंबर दिए या मांगे वाॅट्सऐप में ऐड कर सकते हैं कॉन्टेक्ट्स, अपनाएं ये तरीका

0
Add Contact to WhatsApp
Spread the love

Add Contact to WhatsApp : वॉट्सऐप में पहले किसी नए व्यक्ति को ऐड करने के लिए हमे उसका नंबर फोन में सेव करना पड़ता था. लेकिन अब आप बिना नंबर सेव किए भी वॉट्सऐप में लोगों को ऐड कर सकते हैं. इसके लिए आपको नंबर को ‘मैसेज योरसेल्फ’ यानि खुद के नंबर पर वॉट्सऐप में भेजना होता है. यहां से आप इसपर क्लिक कर सीधे उस व्यक्ति के साथ बातचीत कर सकते हैं.

खैर आज हम आपको वॉट्सऐप में नए कॉन्टेक्ट्स को QR कोड स्कैन कर कैसे सेव करते हैं इस बारे में बताएंगे. ये तरीका आपका समय और मेहनत दोनों बचाएगा. QR कोड से नंबर सेव करने की सुविधा केवल मेन डिवाइस में मिलती है. यानि आप Linked device में इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते.आपका क्यूआर कोड प्राइवेट है, लेकिन अगर ये किसी के पास रहता है तो कोई भी इससे आपको मैसेज भेज सकता है.

अपना नंबर ऐसे करें शेयर : Add Contact to WhatsApp

अपना वॉट्सऐप क्यूआर कोड ढूंढने और साझा करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर ऐप को खोलें और स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन-बिंदु मेनू पर टैप करें. अब ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘सेटिंग्स’ पर टैप करें. फिर आपको एक नया पेज दिखाई देगा. अब अपनी प्रोफ़ाइल पेज के दाईं ओर, QR कोड आइकन पर टैप करें और फिर आपको ‘माय कोड’ ऑप्शन के अंतर्गत अपना QR कोड दिख जाएगा. इसे सामने वाले व्यक्ति के साथ साझा करें या उसके फोन से इसे स्कैन करें.

नए कांटेक्ट को ऐसे ऐड करें 

किसी भी नए कांटेक्ट को वॉट्सऐप में ऐड करने के लिए सामने वाले व्यक्ति से उसका QR कोड मांगे या उसे स्कैन करें. स्कैन करने के लिए आपको ऊपर बताया गया तरीका फॉलो करना है. इस बार आपको बस ‘माय कोड’ की जगह Scan Code के ऑप्शन पर क्लिक करना है. स्कैन करते ही आपको नया कांटेक्ट दिखने लगेगा, यहां से आप उसे सेव कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed