नही रहे देश के पहले CDS बिपिन रावत, हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद,

0
Spread the love

नई दिल्ली : तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार दोपहर सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
इस हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 जवान शहीद हो गए, DNA टेस्ट द्वारा शहीदों की पहचान की जाएगी, एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.
CDS बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को कल कुन्नूर से दिल्ली लाया जाएगा, अभीतक यह मालूम नहीं चल पाया है, कि हेलीकॉप्टर किस कारण क्रैश हुआ.
वायु सेना ने CDS बिपिन रावत के निधन की पुष्टि की है, CDS के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री, योगी आदित्यनाथ, राहुल गाँधी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है, अमितशाह ने देश के लिए बहुत दुःखद दिन बताया है, अमेरिका, भूटान, चीन, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल के पूर्व PM और कई देशों ने भी CDS के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
हेलीकॉप्टर हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CCS, (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक कर रहे हैं, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर, निर्मला सीतारमण, और NSA अजीत डोभाल मौजूद रहे, CCS की बैठक में 2 मिनट का मौन रख कर CDS को श्रद्धांजलि दी गई, 
CDS को कल श्रद्धांजलि दी जाएगी, दिल्ली में कल शोक सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे, कल संसद में इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed