नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन खतरा बढ़ता जा रहा है. ओमिक्रॉन (Omicron) की भारत में भी एंट्री हो चुकी है, भारत में कोरोना के ओमिक्रोन के 2 केस की पुष्टि हुई है, दोनों ही केस कर्नाटक में मिले हैं, 66 और 46 साल के दो लोगों में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गय.
यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद दी है, उन्होंने बताया कि अब तक 29 देशो में 373 ओमिक्रोन के केस सामने आए हैं, ओमिक्रोन का खतरा अब बढ़ता जा रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है, कि कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रोन पहले से अधिक ख़तरनाक है, और यह तेजी से फैल सकता है, सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन कि पुष्टि की गई थी, लेकिन अब यह 29 देशों तक पहुंच चुका है, और अब भारत भी इस पर नजर बनाए हुए हैं, जरूरत पड़ी तो देश में कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।