नई दिल्ली: जनरल बिपिन रावत ने पिछले एक वर्ष पहले जनवरी 2020 को भारत के पहले CDS का पद संभाला था, CDS का मुख्य कार्य तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना और वायुसेना) के कार्यों में समन्वय और देश की सैन्य क्षमता में बढ़ोतरी की जा सके, जिसे CDS बिपिन रावत बहुत अच्छे से निभा रहे थे.
लेकिन 8 दिसंबर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में दोपहर CDS बिपिन रावत का MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 जवान शहीद हो गए थे.
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का 10 दिसंबर शुक्रवार को दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया, CDS रावत की दोनों बेटियों ने नम आंखों से पूरे रीति-रिवाज से अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया, दोनों बेटियों के कहने पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी गई, इस दौरान CDS को 17 तोपों की सलामी दी गई.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, NSA अजीत दोवाल, अरविंद केजरीवाल, राहुल गाँधी, योगी आदित्यनाथ, समेत दुनियां के कई बड़े नेताओं ने CDS रावत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।