दाऊद इब्राहिम का भतीजा भागा पाकिस्तान
नई दिल्ली: भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भतीजा सोहेल कासकर पाकिस्तान भाग गया है. नार्को-आतंकवाद के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद अमेरिका में जेल में बंद सोहेल का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस की कोशिशें नाकाम रही हैं.हाल के सूत्रों के मुताबिक कासकर दुबई के रास्ते पाकिस्तान भाग गया है.
भारतीय खुफिया एजेंसियां लंबे समय से उस पर काम कर रही थीं. कासकर पर हाल ही में अमेरिकी एजेंसियों ने नार्को-टेररिज्म का आरोप लगाया था. अमेरिकी एजेंसियों ने उसे दानिश अली के साथ रखा था. अली को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मदद से भारत लाया गया था. मुंबई पुलिस को उम्मीद थी कि सोहेल को भी भारत वापस लाया जाएगा.
सूत्रों ने दावा किया है कि हाल ही में भारतीय एजेंसियों ने एक कॉल को ट्रेस किया था जिसे कासकर ने किया था. जब एजेंसियों ने इस पर काम किया तो पता चला कि कासकर बहुत पहले अमेरिका छोड़कर दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा था.