Electric Scooter में आग का मामला, OLA ने वापिस बुलाएं 1441 ई स्कूटर

Electric Scooter में आग का मामला, OLA ने वापिस बुलाएं 1441 ई स्कूटर
Electric Scooter में आग का मामला, OLA ने वापिस बुलाएं 1441 ई स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगातार आग लगने की घटनाओं को देखते हुए अब OLA ने भी अपने 1441 ई स्कूटर वापिस बुला रही है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होने कहा है कि पुणे में 26 मार्च को हुई आग की घटना की जांच जारी है और प्रारंभिक मूल्यांकन में पाया गया कि यह एक अलग घटना थी। अधिकारी ने कहा कि हमने आग लगने के सही कारण और इसमें बेहतर क्या किया जा सकता है इसे लेकर जांच कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जांच के लिए हमनें एजेंसियों को नियुक्त किया है।
कंपनी का कहना है कि स्कूटर्स की बैटरी और दूसरे कंपोनेंट की जांच के लिए हम 1441 स्कूटर्स को वापस ले रहे है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि इन स्कूटर्स की जांच कंपनी के सर्विस इंजिनियर करेंगे। इसमें बैटरी सिस्टम्स, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सेफ्टी सिस्टम की भी जांच होगी।
इसके अलावा एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में कथित रूप से विस्फोट पर गहरा खेद व्यक्त किया है। इस विस्फोट में निजामाबाद के एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद कंपनी ने 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने एक बयान में पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह ग्राहक और अधिकारियों से अधिक विवरण पाने की कोशिश कर रही है। प्योर ईवी ने कहा कि मीडिया में ग्राहक का जो ब्यौरा दिया गया है, उसका रिकॉर्ड उनके ग्राहक डेटाबेस में नहीं है।
गौरतलब है कि हाल ही में, देश के विभिन्न हिस्सों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की व्यापक घटनाएं हुई हैं, जिससे निर्माताओं को अपने वाहनों को वापस लेना पड़ा है। ओकिनावा ऑटोटेक के साथ ही साथ प्योर ईवी ने भी लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस लिया था। लगातार आग की घटनाओं के बाद सरकार की तरफ से भी एक एक पैनल बनाया गया है और कंपनियों को चेतावनी दी गयी है।