हिमाचल में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर बरसे ओले, कई इलाकों में सेब के साथ सब्जियों की फसलें भी हुई बरबाद
हिमाचल में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर बरसे ओले, कई इलाकों में सेब के साथ सब्जियों की फसलें भी हुई बरबाद
हिमाचल में रविवार के दिन मूसलाधार बारिश हुई, बारिश के साथ-साथ यहां जमकर ओले भी बरसे। जिसमें करोड़ों की फसल मिनटों में तबाह हो गई। जी हां ऊपरी शिमला के 5500 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान हुआ है। इसमें ठियोग, चौपाल, रामपुर, रोहड़ू और कोटखाई क्षेत्र शामिल हैं।
इसके अलावा जिला कांगड़ा के इंदौरा में सैकड़ों क्विंटल गेहूं बारिश में भीग गया जबकि जिला मंडी के करसोग, सुंदरनगर में मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा शिमला से सटे कई गांवों में सब्जियों का फसलों को नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में शिमला मिर्च, टमाटर और बीन की फसल में इन दिनों फ्लावरिंग चल रही है। ओलों के चलते कई जगह फसलों के पत्ते तक झड़ गए हैं।
पिछले दो महीने से सूखे की मार झेल रहे किसानों और बागवानों के लिए रविवार दोपहर बाद बारिश तो शुरू हुई लेकिन अचानक ओलों ने चंद मिनट में ही सालभर की कमाई खत्म कर दी। किसानों को हुए इस भारी नुकसान की प्रदेश सरकार ने रिपोर्ट मांगी है।
शिमला के साथ-साथ कुल्लू के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई, यहां भी बारिश के साथ-साथ ओलें भी भारी मात्रा में गिरे, जिसके चलते यहां का किसान भी सर पर हाथ रख बैठ गया है। कुल्लू में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फलों को क्षति हुई है। पहले से ही सूखे की मार झेल रहे बागवानों को लाखों का नुकासन हुआ है, क्योकि ओलावृष्टि से पौधों पर लगे फल और पत्ते पेड़ से नीचे गिर गए। साथ ही पौधों पर फल काफी दागी हो चुके हैं। बागवानों ने सरकार से मुआवजें की मांग की है।
हिमाचल में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर बरसे ओले, कई इलाकों में सेब के साथ सब्जियों की फसलें भी हुई बरबाद