दाऊद के इलाकों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेंमारी

0
दाऊद के इलाकों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेंमारी

दाऊद के इलाकों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेंमारी

Spread the love

दाऊद के इलाकों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेंमारी 

केन्द्रीय जांच एजेंसी NIA अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठीकानों पर छापेमारी कर रही है। उससे जुड़े तमाम करोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आज नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक, 20 ठिकानों में शॉर्प शूटर्स, तस्कर शामिल हैं। इसके अलावा कई ऑपरेट्स पर भी छापेमारी हुई है।

सूत्रों के माने तो, NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल के 20 ठिकानों पर छापे मारी की है। कई हवाले ऑपरेटर ,ड्रग्स तश्करी और कई ऐसे लोग है जो दाऊद से जुड़े हुए थे। यह दाऊद और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। ऐसा बताया जा रहा है एनआईए की कार्रवाई इस वक्त ठिकानों पर चल रही है।

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद और डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसको लेकर अब जांच और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए दाऊद और डी कपंनी पर ही नहीं बल्कि छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, दाऊद की बहन हसीव पारकर (मृत) से जुड़ी गतिविधियों पर भी कार्रवाई करेगी।
बता दें कि डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन आतंकी संगठन है जिसे दाऊद इब्राहीम द्वारा संचालित किया जाता है। दाऊद 1993 में हुए मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है जिसे 2003 में यूएन ने ग्लोबल आतंकी माना था। दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है और उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था।

NIA के मुताबिक भारत में कई स्थानों पर छोटा शकील, जावेद चिकना, इकबाल मिर्ची और अन्य लोगों के साथ मिलकर दाऊद ने अपना नेटवर्क खड़ा किया था। यह लोग रसूखदार, बिजनेसमैन को अपना निशाना बनाते थे। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भारत भर में हुई कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में दाऊद की संलिप्तता के बारे में हमारे साथ जानकारी साझा की गई थी।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसके गिरोह का इस्तेमाल करके मुंबई को दहलाया था और बदले में दाऊद को कराची में शरण दी थी। 12 मार्च 1993 की काली तारीख मुंबई कभी नहीं भूल सकती। एक के बाद एक 13 बम धमाकों ने शहर को दहला दिया था। 257 लोगों की जान गई थी और 750 लोग घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि दाऊद अभी कराची के पोश इलाके में रहता है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने 23 फरवरी को धन शोधन अधिनियम के तहत दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने हाल ही में मलिक के खिलाफ मामले में 5,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था। हालांकि, राकांपा नेता ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था और मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

दाऊद के इलाकों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेंमारी 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *