रूस यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय
दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध जारी है, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ज़ब से यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया है, तबसे रुसी सैना लगातार यूक्रेन कई राजधानी कीव समेत कई शहरों को निशाना बना रहा है.
यूक्रेन की सैना रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, और अब यूक्रेन के नागरिकों ने भी रूस के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं, यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि हम यह जंग अवश्य जीतेंगे.
रूस कीव पर लगातार भीषण हमला कर रहा है, कल रात से रुसी सैना कीव पर मिसाइलों से हमला कर रही है, जिसके कारण खतरा और बढ़ गया है, खतरे को देखते हुए भारतीय दूतावास ने आज सभी भारतीयों को तुरंत कीव छोड़ने के निर्देश दिए हैं.
यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी के कारण भारतीय छात्र की मौत
वहीं यूक्रेन में फंसे 21 वर्ष के भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी के कारण आज मौत हो गई है, नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के रहने वाले थे, भारतीय छात्र की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मृतक नवीन शेखरप्पा के पिता से फोन पर बात की और परिवार को सांत्वना दी है, खबरों की माने तो कुछ दिन पहले ही नवीन ने अपने पिता से वीडियो कॉल करके बात की थी, विदेश मंत्रालय ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।