रूस यूक्रेन युद्ध: जंग के बीच यूक्रेन में फसे भारतीयों की हर संभव मदद करेगा रूस

0
Spread the love

दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध जारी है, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ज़ब से यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया है, तबसे रुसी सैना लगातार यूक्रेन कई राजधानी कीव समेत कई शहरों को निशाना बना रहा है.

यूक्रेन की सैना रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, और अब यूक्रेन के नागरिकों ने भी रूस के खिलाफ अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं, यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि हम यह जंग अवश्य जीतेंगे.

रूस कीव पर लगातार भीषण हमला कर रहा है, कल रात से रुसी सैना कीव पर मिसाइलों से हमला कर रही है, जिसके कारण खतरा और बढ़ गया है, खतरे को देखते हुए भारतीय दूतावास ने आज सभी भारतीयों को तुरंत कीव छोड़ने के निर्देश दिए हैं.

भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा अभियान चला रही है, इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में भारतीयों की यूक्रेन से वतन वापसी हुई है.

युद्ध के बीच यूक्रेन में फसे भारतीयों की मदद करेगा रूस

युद्ध के बीच रूस ने भी एक एडवाइजरी भारतीय स्टूडेंट्स के लिए जारी की है, जिसमे कहा गया है कि जो भारतीय यूक्रेन में फसे हैं, वो रसिया के सैनिकों से संपर्क करें, रूसी सैनिक उन्हें हर संभव मदद पहुंचाएंगे और उन भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालेंगे.

आपको बता दें यह फैसला रूस ने तब लिया है ज़ब सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कुछ भारतीयों पर यूक्रेनी पुलिस द्वारा मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसके बाद रूस ने भारतीयों को हर संभव मदद और सुरक्षित यूक्रेन से बाहर निकलने का वादा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed