Train Ticket : अब टिकट ना कन्फर्म होने पर आपको मिलेगी फ्लाइट की टिकट, देखिए कैसे करें बुकिंग, यहाँ मिल रही है सुविधा

0
Train Ticket
Spread the love

भारतीय रेल के साथ Train Ticket कंफर्म, को लेकर हमेशा दिक्कत रहती है. आज हालत ऐसी हो गई है कि जरूरत के समय शायद ही किसी को कंफर्म टिकट मिल रहा है. ऐसे में लोगों को चार महीने पहले टिकट बुक करना पड़ रहा है. आज मार्केट में आईआरसीटीसी के अलावा कई वेबसाइट हैं जो कंफर्म टिकट का दावा करती हैं. एक साइट को कंफर्म टिकट के नाम से ही चल रही है, लेकिन वहां भी आपको कंफर्म रेलवे टिकट मिल जाए, इसकी गारंटी नहीं है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप के बारे में बताएंगे जो ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होने पर आपको फ्लाइट का टिकट देगा.

Trainman नाम का है ये एप, हाल ही में लॉन्च किया नया फीचर : Train Ticket

ट्रेन टिकट बुकिंग एप का नाम Trainman है. इसकी साइट भी है. इसे आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. Trainman एप की खासियत यह है कि यदि आप इस एप के जरिए ट्रेन के टिकट की बुकिंग करते हैं और आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो Trainman आपको फ्लाइट का टिकट देगा. आपकी यात्रा नहीं रुकेगी.
Trainman ने हाल ही में Trip Assurance नाम से एक फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत ट्रेन का टिकट कंफर्म ना होने पर फ्लाइट का टिकट गारंटी के साथ मिलेगा. यह एप टिकट के कंफर्म होने की संभावना भी दिखाएगा.

सिर्फ 1 रुपये में मिलेगी फ्लाइट की टिकट

यदि आप Trainman से टेन का टिकट बुक करते हैं और कंफर्म होने की संभावना 90 फीसदी या इससे अधिक है, तो एप आपको Trip Assurance सर्विस लेने का सुझाव देगा जिसके बदल आपको महज 1 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. यदि टिकट के कंफर्म होने की संभावना 90 फीसदी से कम होगी तो Trip Assurance के लिए आपको एक छोटी रकम देनी होगी जो कि आपके टिकट और क्लास के आधार पर होगा.

अभी सिर्फ राजधानी के लिए ही शुरू हुई हैं सेवाएं : Train Ticket

आपका टिकट कंफर्म हो जाता है तो Trip Assurance का शुल्क आपको वापस मिल जाएगा और यदि कंफर्म नहीं होता है तो कंपनी आपको उसी दिन का फ्लाइट का टिकट देगी, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Trip Assurance सर्विस फिलहाल राजधानी ट्रेन के लिए ही है. कहने का मतलब यह है कि यदि आप राजधानी ट्रेन का टिकट लेते हैं और साथ में Trip Assurance भी लेते हैं और आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको फ्री में फ्लाइट का टिकट मिलेगा, हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ई-टिकट कंफर्म ना होने पर आईआरसीटीसी की तरह रिफंड मिलेगा या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed