WhatsApp Security Settings : अपने WhatsApp में ऑन रखें यह चार सेटिंग, फिर कोई नहीं हैक कर पाएगा आपका वाट्सऐप

0
WhatsApp Security Settings
Spread the love

WhatsApp Security Settings : वाॅट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करता रहता है. वाॅट्सऐप अपने यूजर्स को सुरक्षित चैट करने का मौका देता है. जिसमें कंपनी समय-समय पर लोगों की प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स के बारे में बदलाव करते रहती है और बताती रहती है. वाॅट्सऐप में अगर आप सिक्योरिटी फीचर्स को सही से इस्तेमाल करें, तो आपके वाॅट्सऐप के हैक होने या चैट को किसी दूसरे द्वारा पढ़े जाने के चांसेस बिल्कुल कम हो जाते हैं. आज हम आपको वाॅट्सऐप की कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे, जिनको आप जरूर ऑन रखें. ये सेटिंग ऑन रखने से आपका वाॅट्सऐप ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा.

बेहद काम की हैं ये सेटिंग्स : WhatsApp Security Settings

  • 2FA: वॉट्सऐप आपके अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए 2FA की पेशकश करता है. इसे ऑन रखने से फायदा ये है कि जब भी आप अपने अकाउंट को दूसरे डिवाइस पर खोलेंगे या एक तय समय के बाद ओपन करेंगे तो वॉट्सऐप आपसे 6 डिजिट का पिन मांगेगा जो आपने सेट किया होगा. ऐसे में कोई और आपके अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएगा.
  • ऐप लॉक: वॉट्सऐप, आपकी चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए ऐप लॉक और चैट लॉक की पेशकश करता है. दोनों को ऑन रखने से आपका अकाउंट और ज्यादा सिक्योर हो जाता है और बाहर का व्यक्ति आपके चैट्स या डेटा को नहीं खोल पाता.
  • वॉट्सऐप सेटिंग के अंदर आपको Privacy CheckUp नाम का ऑप्शन मिलेगा. इसके अंदर आपको वो सभी ऑप्शन दिखेंगे जो आपकी प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए जरुरी हैं. यहां से आप ये तय कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है, आपकी पर्सनल इनफार्मेशन कौन देख सकता है, मैसेज टाइमर आदि.

जल्द ही वॉट्सऐप ‘ईमेल वेरिफिकेशन’ फीचर भी ऐप में जोड़ने वाला है. इसके बाद आप मोबाइल नंबर के अलावा ईमेल के जरिए भी अपना अकाउंट खोल पाएंगे. हालांकि इसके लिए पहले आपको अपने ईमेल को वॉट्सऐप में ऐड करना होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed