रोहिणी (Rohini) जैसी बेटियाँ हैं,माँ बाप की जान, हर पल देतीं गर्व और सम्मान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चर्चित नेता लालू प्रसाद यादव पिछले कई महीनों से बीमार हैं. लालू प्रसाद जी पिछले कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. लालू प्रसाद यादव की बेटी ने उन्हें नया जीवन दिया है. बेटी रोहिणी (Rohini) ने अपने पिता को किडनी दान की किडनी देने के बाद रोहिणी (Rohini) पूरी तरह स्वस्थ हैं. रोहिणी के पिता लालू प्रसाद जी भी पुर्णतः स्वस्थ हैं.
मुसीबत में बेटियाँ(Rohini) बनतीं हैं सहारा
मुसीबत के समय में बेटियाँ सहारा बनती हैं. कोरोंना काल के भयानक समय में भी बेटियों का ज़ज्बा दिखा. जब बेटे छोड़कर भागे तो बेटियाँ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुईं. ऐसे ही आज एक बेटी ने अपने पिता को जीवनदान दिया है. रोहिणी जैसी बेटियाँ समाज के लिए प्रेरणा हैं.
बेटियों से अपना वंश आगे नहीं बढ़ता, बेटियां तो पराई हैं
समाज में कहीं ना कहीं ये भाव जरूर होता है,कि बेटी पराया धन है. हम बेटी को पालते पोसते हैं, और अपने आँगन से विदा कर देते हैं. लेकिन बेटियाँ हमको कभी भी नहीं छोड़ती हैं. बात चाहे साथ देने की हो या फिर साँस देने की बेटियाँ खड़ी होती हैं.
राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी कर रहे रोहिणी (Rohini) की सराहना
रोहिणी ने जो कार्य किया है,सब उनको सलाम कर रहे हैं. समाज का हर वर्ग उनकी तारीफ कर रहा है. अपनों के अलावा राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी रोहिणी की सराहना कर रहे हैं. सर्वसंपन्न होने के बाद रोहिणी ने अपने पिता को सबसे बेहतर उपहार दिया.
आने वाली पीढ़ियों को मिलेगी सीख
रोहिणी के इस जज़्बे से आने वाली पीढ़ियों को सीख मिलेगी. देश की बेटियाँ आज आसमान छू रही हैं. सेना हो या विज्ञान बेटियाँ हर क्षेत्र में भागीदार हैं. परिवार को जोड़ने की अद्भुत क्षमता है बेटियों के पास.
आज के इस युग में हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं. रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में परस्पर भागीदार हैं.