PM Kisan Installment Increased : पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त में होगा इजाफा! जानिए कब से और कितना मिलेगा पैसा

0
PM Kisan Installment Increased
Spread the love

PM Kisan Installment Increased : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सालाना 6000 रुपये की रकम में इजाफा कर सकती है. जी, हां! अगर इस रकम में इजाफा हुआ, तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त अब 50 फीसदी बढ़कर 3000 रुपये मिलने लगेगी. अगर आपको हर किस्त 3000 मिलेगी तो आपको सालाना 9000 की मदद मिल सकती है.

इसके अलावा देश में MSP यानि मिनिमम सपोर्ट प्राइस एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए केंद्र सरकार एक और कदम पर विचार कर रही है. ये कदम किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. केंद्र सरकार विचार कर रही है कि ग्रामीण आय में गिरावट ना हो. इसके लिए MSP के तहत खरीददारी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.पीएम किसान योजना के तहत किसान परिवारों को आय हस्तांतरण फरवरी 2019 में शुरू हुआ था. इससे 85 मिलियन (करीब 8.5 करोड़) से ज्यादा परिवारों को आर्थिक सहायता मिलती है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने प्रस्ताव रखा गया : PM Kisan Installment Increased

खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने ये प्रस्ताव रखा जा चुका है. अधिकारी के मुताबिक अगर ये प्रस्ताव मान लिया जाता है तो सरकार के सामने सालाना आधार पर 20,000-30,000 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ जाएगा. हालांकि ये अभी भी तय नहीं है कि इसको कब तक लागू किया जाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस फैसले को ले लिया जाएगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

चुनावी राज्यों में पर्याप्त संख्या में है कृषि आबादी

मध्य प्रदेश की कुल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान 40 फीसदी है, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह लगभग 27-27 फीसदी पर है. पर्याप्त कृषि आबादी वाले इन राज्यों में नवंबर-दिसंबर तक चुनाव होंगे और अगर केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाई जाती है तो इन राज्यों की कृषि आबादी पर असर पड़ सकता है जिसका नतीजा चुनाव परिणामों में देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed